BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

बुधवार, 14 अगस्त 2013

जश्ने आजादी







सोन चिरैया

उड़ी पंख पसारे

तोड़ बेड़ियां

जश्ने आजादी
शहीदों का तोहफ़ा

ऋणी भारत


स्व - को सम्हाले
तंत्र - है मजबूत
भारत वर्ष

बाँधे सेहरा

चला मृत्यु वरण को 
रणबांकुरा

चुमते शोले
आजादी के दीवाने
दुश्मन जले



दूंगा आहुति
भड़की जो युद्धाग्नि
ना रो भारती


प्यारी आजादी
अमुल्य कुर्बानियां

यूँ ही गँवा दी


मरते नहीं
जवान मर गया
आँखों का पानी

ऐंठा सुमन
गुंथा विजयमाल
रोता चमन


करूँ अर्पण
देश के रखवाले

श्रद्धा सुमन


आजाद देश
गुलाम लोकतंत्र
मची है  क्लेश

रक्त पिपासु 
परजीवी  शासक
रुग्ण जनता

खोखला करे
सत्ताधारी दीमक
देश की जड़े

माता  कराही
लूट  रहे अस्मत
खद्दरधारी

करते दंगा
पहन के तिरंगा
तंत्र है गुंगा

जो है जैसा है
भारत  महान है
मुझे प्यार है


14 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. सराहना के लिए हार्दिक आभार .. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये @Alpana ji

      हटाएं
  2. सभी हाइकू बहुत सुन्दर नेह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सराहना के लिए हार्दिक आभार .. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये @neel singh ji :)

      हटाएं
  3. बहुत ही भाव मय और सुंदर हाइकू.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके आशीर्वाद और सराहना से मेरा छोटा सा प्रयास सफल हो गया ... हार्दिक आभार एवेम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये :) @tau rampuriya ji

      हटाएं


  4. ♥ वंदे मातरम् ! ♥
    !!==–..__..-=-._.
    !!==–..__..-=-._;
    !!==–..@..-=-._;
    !!==–..__..-=-._;
    !!
    !!
    !!
    !!
    ♥ जो है , जैसा है... ♥
    ♥ भारत महान है ! ♥
    ♥ मुझे प्यार है !! ♥

    सौ बातों की एक बात कहदी आपने...

    आदरणीया सुनीता जी
    सारे हाइकु अच्छे हैं
    आपकी कुछ पुरानी पोस्ट्स भी पढ़ीं , अच्छी लगीं ।
    ब्लॉग भी ख़ूबसूरत है...
    :)
    हार्दिक बधाई !

    शुभकामनाओं सहित...
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. @राजेंद्र जी .. मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है .. आपको रचनाये पसंद ई मेरा प्रयास सफल हुआ .. नेह पूर्ण प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार . :)

      हटाएं
  5. बहुत सुन्दर और सार्थक हाइकु....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. . आपको रचनाये पसंद ई मेरा प्रयास सफल हुआ .. नेह पूर्ण प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार . :) @kailash sharma ji .. sadar

      हटाएं
  6. भावमय .. सार्थक हाइकू ... देश प्रेम की भावना और भाव लिए ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. @digambar naswa ji ... मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है .'''रचना को पसंद कर मेरा उत्साह बढ़ने के लिए हार्दिक आभार .. सादर :)

      हटाएं